नर्मदापुरम। केन्द्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड विभाग द्वारा 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रात:कालीन बेला में प्रभारी प्राचार्य संदीप जैन के संक्षिप्त वक्तव्य के साथ हुआ। इसके पश्चात स्काउट एवं गाइड विभाग के प्रभारी स्काउट मास्टर अंकित पाण्डेय द्वारा इस दिवस के इतिहास एवं मनाने की सार्थकता पर प्रकाश डाला। विद्यालय की बुलबुल प्रभाग की बालिकाओं ने 'स्पीक अप, स्पीक आउट' नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में आकर्षण गाइड छात्राओं का 'बालिका बचाओ, बालिका पढ़ाओ' नाटक रहा। अनुराग मिश्रा सर द्वारा पिता के जीवन में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त स्लोगन लेखन प्रतियोगिता स्काउट मास्टर राजेश यदुवंशी एवं सचिन जैन द्वारा सम्पन्न की गयी। कार्यक्रम की सफलता में स्काउट मास्टर श्री मीणा सर, डॉ. आशीष दीक्षित, कब मास्टर दिलीप मालवीय सर, सुखदेव धुर्वे सर एवं फ्लॉक लीडर श्रीमति अनिता शर्मा का विशेष योगदान रहा।
*💫🌈अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में हुए विविध आयोजन*
October 11, 2023
0