नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।थाना शिवपुर मे आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आने वाले नवरात्री उत्सव एवं त्योहारों के संबंध मे शांति समीति की बैठक आयोजित की गई । बैठक मे डीजे संचालको, नव दुर्गा उत्सव समीति के सदस्यों सहित गांव कोटवारो को भी आदर्श आचार संहिता के मुख्य दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
*🌈💫शिवपुर थाने मे शांति समीति की बैठक आयोजित*
October 14, 2023
0