Type Here to Get Search Results !

*🌈💫नर्मदापुरम में भरी हुंकार शत प्रतिशत मतदान अब की बार**🌈💫मतदाता जागरूकता अंतर्गत निकल गई बाइक रैली*

नर्मदापुरम/ आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में विभिन्न मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग  करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम निशा चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत परिवेग्न विभाग द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए।
आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा यातायात टी आई श्रीमति उषा मरावी के द्वारा रैली का नेतृत्व करते हुए रैली को मतदान के लिए विभिन्न स्लोगन जैसे - नर्मदापुरम ने भरी हुंकार, शतप्रतिशत मतदान अब की बार। जैसे स्लोगन को एनाउंस करते हुए आरटीओ कार्यालय से मीनाक्षी चौक, सतरस्ता, इंदिरा चौक, सदर बाजार, मालाखेड़ी रोड होते हुए पुनः आरटीओ कार्यालय लाकर समाप्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोटर साइकिल चालकों ने बड़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिए। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की मतदान करना प्रत्येक भारतवासी का अधिकार है, तथा निर्वाचन में 100% मतदान करके देश के विकास और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, इसीलिए 17 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक मध्यप्रदेश वासी अपने - अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। कलेक्टर श्री सिंह तथा आरटीओ अधिकारी की ओर से समस्त जिले वासियों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.