नर्मदापुरम/सिवनीमालवा ।शनिवार को सर्व पितृ अमावस्या पर आवली घाट में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालु सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर पितरों को खुश करने पहुंचे थे। नर्मदा तटों पर पितरों का पिंडदान किया गया। पिंड दान करने के बाद नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की, उन्होंने तीर्थ दान दक्षिणा दी। श्रद्धालुओं ने दूध, घृत, शहद, अक्षत, रोली, चंदन, पुष्प, सुगंध, धूप, दीप और नैवेद्य समर्पित कर पतित -पावनी का विधि-विधान से आवली घाट पुल के नीचे बने घाट पर पहुंचे।नर्मदा तटों पर पंडों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
*🌈💫सर्व पितृ अमावस्या पर आवंली घाट पर पितरों का पिंडदान किया श्रृद्धालुओ ने*
October 14, 2023
0