नर्मदापुरम। नीमच में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय शाला जूडो प्रतियोगिता में समेरिटन्स स्कूल की जूडो की छात्रा आरुषि सल्लम ने 23 किलोग्राम में रजत पदक, एवं ऋषिका राजपूत ने 52 किलोग्राम में रजत पदक अर्जित किया। वहीं चारु चिचाम ने कांस्य पदक अर्जित किया। बालक वर्ग में सुफियान रायन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संचालक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*🌈💫राज्य स्तरीय शालाये जूडो में समेरिटंस का जलवा*
October 16, 2023
0