नर्मदापुरम/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला नर्मदापुरम की सीमाओं एवं सीमावर्ती जिलो की सीमाओं से आगामी 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें जिला बदर किया गया है उनमें थाना माखननगर के जानू उर्फ ताहिर आत्मज गफ्फार खान उम्र 30 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला माखननगर, जहांगीर आत्मज केएस अलवी उम्र 41 वर्ष निवासी प्रमतला, माखननगर एवं थाना सोहागपुर के अमरीश पुर्विया आत्मज सुरेश पुर्विया उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम अकोला शामिल है।
*🌈💫तीन आदतन अपराधी जिला बदर*
October 14, 2023
0