नर्मदापुरम( नेहा मालवीय) ।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा सतपुडा टाईगर रिजर्व के अंर्तगत वनपरिक्षेत्र पचमढी में पचमढ़ी हाट बजार, टोला, निबू खट, बस स्टेंड, मार्केट, सिगनामा, मटकुली, झिरिया, में वन्य प्राणी सुरक्षा हेतू गस्ती कार्य किया गया एव वन्य प्राणियो की सुरक्षा हेतू प्रचार प्रसार किया गया।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा पचमढी मे चलाया गया जागरूकता अभियान*
October 12, 2023
0