नर्मदापुरम/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं स्वीप प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में जनपद पंचायत नर्मदापुरम की 49 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 17 नवंबर 2023 को मतदान किया जाना है। संपूर्ण जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए जिला स्तर से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत नर्मदापुरम में सभी ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली प्रदर्शन, रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भजन गायन, दीवार लेखन, खेलकूद प्रतियोगिता, ईवीएम मशीन का प्रदर्शन आदि मुख्य गतिविधियां की जा रही हैं।
*🌈💫नुक्कड़ नाटक, कठपुतली , रंगोली, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*......*🌈💫जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान*
October 25, 2023
0