Type Here to Get Search Results !

*🌈💫360 डिग्री विकास हेतु टीचर ट्रेनिंग वर्कशॉप हुई**🌈💫दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया*

 नर्मदापुरम्। द चैम्प्स फन स्कूल व स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की गई l जिसमें दोनों शालाओं के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम का शुभारंभ डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, डॉआशीष चटर्जी प्राचार्य श्रीमति मोना चटर्जी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया l उद्घाटन भाषण श्रीमती जूही चटर्जी ने दिया। टीचर्स ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराना और गुणवत्ता नियंत्रण के तरीकों पर चर्चा करना था। उद्घाटन सत्र के पश्चात आयोजित "पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" सत्र की प्रमुख श्वेता रघुवंशी ने वक्ता के रूप में कुमारी अंशुल खत्री, श्रीमति स्नेहा तोमर, आरती मालवीय, श्रीमति नेहा राठौर के साथ प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के विषय में विभिन्न अवयवों पर अपने प्रेजेंटेशन दिए और बच्चों के सर्वांगिक विकास को लेकर अपने विचार सांझा किए। सत्र की अध्यक्षता श्रीमती महिंदर कौर ने की। अगले सत्र "क्लासरूम मैनेजमेंट" में प्रमुख श्रीमती विनीता गोस्वामी ने विनम्रता तिवारी, मनीषा राजोरिया और मंगला केवट के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। जिन्होंने बताया कि हम  किस तरह से कक्षा में बच्चों को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान कर सकते हैं व कक्षा को सुंदर, साफ, शांत रखना बताया। प्रेसिडेंट श्रीमती अरुणा सराठे ने सत्र का अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। अगले सत्र "एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ एजुकेशन" में सत्र अध्यक्ष श्रीमति मोना चटर्जी ने विशेष उद्बोधन दिया। वक्ता के रूप में शीतल कंकले, बाली कड़वे, अंजलि पटेल, आयुषि अग्रवाल, साक्षी पथारिया, कनिष्का चौधरी व सीमा सांगेवार, श्रीमती शिल्पा गौर श्रीमति नेहा द्विवेदी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रीमती रीना मालवीय ने विद्यालय का वृतांत सुनाया। समापन सत्र में कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ आशीष चटर्जी ने पूरे कार्यक्रम का निचोड़ बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया व भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.