नर्मदापुरम। श्रीबाज खेडा़वाल मंडल जबलपुर के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्वर्ण जयंती महोत्सव" का आयोजन रविवार को जबलपुर में किया गया। इस दौरान उद्योगपति प्रवीण पण्डया मुम्बई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि डा अनिल धगट कुलपति श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर व डा मालती दवे पूर्व विभागाध्यक्ष मोहनलाल हरगोविंद दास महिला गृहविज्ञान महाविद्यालय जबलपुर रहे। मंच पर जबलपुर मंडल अध्यक्ष आदित्य त्रिवेदी व कार्यक्रम संयोजक विपिन धगट पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम से समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सौरभ तिवारी व अशोक दुबे के अलावा अन्य भी शामिल। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम भव्यता से हुआ।
*🌈💫श्री बाजखेडा़वाल मंडल जबलपुर के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्वर्ण जयंती महोत्सव" का आयोजन*
November 19, 2023
0