नर्मदापुरम।आज विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम में डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ओ. एन. चौबे ने बच्चो को भारत के संविधान लिखने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में बताया कि वे एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद,राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। कॉलेज के प्राचार्य ने बुधवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही युवा समाजसेवी साहिल तिलोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब का निधन 6 दिसबंर 1956 में हुआ था। ''बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर समर्थक थे।जिन्होंने अपना जीवन शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। एन. सी सी के छात्र -छात्रा, बी.ए. एल.एल.वी के छात्र -छात्रा एवं एल.एल.बी के छात्र जयदेव दुबे अंशुल मिश्रा, जुगलकिशोर, सुमित्रा रचना पूजा एवं अन्य विभिन्न छात्र छात्रा उपस्तिथ रहे।
*💫🌈विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई*
December 06, 2023
0