Type Here to Get Search Results !

*💫🌈नर्मदापुर मंडल की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कामकाजी बैठक सम्पन्न*

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम के नर्मदापुर मंडल की आभार एवं कामकाजी बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में मंडल प्रभारी  राजेश तिवारी, ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कि नर्मदापुरम मंडल में आने वाली है यात्रा को लेकर नर्मदापुर मंडल के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को यात्रा की जानकारी दी मंडल के महामंत्री प्रशांत पालीवाल ने बैठक में आगामी करणी कार्यो के बारे में मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अयोध्या में श्रीराम  मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर घर घर 11 दीप जलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाना जैसी जानकारी दी नमो एप के विषय में सोशल मीडिया जिला संयोजक गजेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया लोकसभा हेतु जनमत सर्वेक्षण नमो वारियर्स विकसित भारत एम्बेंसिटर 100 डे चेलेंज एवं माइक्रो डोनेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने बताया आज होने वाली मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुनकर संगठन एप पर पोष्ट करें।  आभार प्रस्ताव घनेन्द्र राने ने पढ़कर सुनाया जिसका समर्थन कविता राजपूत एवं अनिल अहिरवार ने किया युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने बताया इस दौरान बैठक में रजनी यादव महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंचल राजपूत, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक राहुल ठाकुर, विधानसभा प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी राहुल बनेर्जी प्रवेश सोनी, पंकज खत्री, महेश सेन, अमित यदुवंशी, राकेश श्रीवास, वंदना मेहतो उपस्थित रहें बैठक का आभार अनिल मिश्रा ने किया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.