नर्मदापुरम । नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी अमरजीत सिंह वा यश दुबे का चयन मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के लिए हुआ। एवं अनन्या दुबे यामिनी बिल्लोरे का चयन सीनियर वूमेंस टीम में हुआ।नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के तेज गेंदबाज अमरजीत सिंह एवम यश दुबे का चयन मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के लिए हुआ है। तेज़ गेंदबाज अमर जीत सिंह का यह पहला अवसर हैं की उनका चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ।वही नर्मदापुरम संभाग की सीनियर वूमेंस खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है विकेट कीपर बल्लेबाज यामिनी बिल्लोरे व बल्लेबाज अनन्या दुबे का चयन मध्य प्रदेश सीनियर वूमेंस टीम के लिए हुआ है।नर्मदपुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की इस अभूतपूर्ण उपलब्धि पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवम सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी।
*नर्मदापुरम खेल जगत के लिए बहुत अभूतपूर्ण उपलब्धि*
December 27, 2023
0