गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा जनपद शिक्षा केन्द्र के बीएसी संदीप स्थापक ने ग्राम बम्होरी कला एवं भोंरगढ़ की शासकीय शालाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वीर बाल दिवस कार्यक्रम में भोंरगढ़ में सहभागिता भी की। उन्होंने निरीक्षण में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालन से जुड़ी जानकारी ली एवं जल्द कॉपियों को जांचकर परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एफएलएन पढ़ाई से जुड़ी जानकारी लेते हुए वर्कबुको को नियमित रूप से जाँचने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
*🌈💫बीएसी ने किया निरीक्षण*
December 27, 2023
0