नर्मदापुरम। राज्य स्तरीय जैव विविधत्ता क्विज 2023 में नर्मदापुरम जिले की टीम मे शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा की छात्राएँ कु. मोनिका दामले, कु. निकिता धुर्वे एवं कु. निहारिका कुमरे ने ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता स्थल वनमण्डल अधिकारी कार्यालय जिला नर्मदापुरम में उपस्थित होकर सहभागित्ता की। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी 52 जिलों में दोपहर 01 से 2:30 बजे के बीज सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समय शाला के शिक्षक प्रकाश राजपूत ईको क्लब प्रभारी, अमर सिंह रघुवंशी जिला क्विज मास्टर एवं नोडल अधिकारी जैव विविधता क्विज तथा मानसिंह मरावी उप वन मण्डलाधिकारी फॉरेस्ट के समक्ष छात्राओं ने ऑनलाईन क्विज दिया। अनिल चौपड़ा वन मण्डल अधिकारी नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में पूरा कार्य सम्पादित हुआ। पूर प्रदेश की 52 टीमों में से चयनित प्रथम तीन टीमों को पुरुस्कार प्रदाय किये जायेंगे। प्रथम पुरूष्कार राशि रू. 30,000/-, द्वितीय पुरुष्कार राशि रू. 21,000/- तथा तृतीय पुरूष्कार राशि रु. 15, 000/- नगद या खाते में प्रदान किये जावेंगे।
*🌈💫राज्य स्तरीय जैवविविधत्ता क्विज 2023 में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा की तीन छात्राओ ने सहभागिता की*
January 17, 2024
0