नर्मदापुरम/इटारसी। जन अभियान परिषद द्वारा संचालित सीएमसी एलडीपी के विद्यार्थियों द्वारा केसला के दो बड़े मंदिरों में साफ सफाई का अभियान संपन्न हुआ।उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे बने खेड़ापति मंदिर और माता रानी के मंदिर में साफ सफाई की गई ।मन्दिर को झाड़ू लगाकर धोया गया, मंदिर के अंदर की सामग्री को व्यवस्थित किया गया। मंदिर के बाहर चारों तरफ सूखी घास फुस को इकटट्टा करके कचरा को जलाया गया।मंदिर के बाहर भी रोड पर आसपास पूरी सफाई की गई। परामर्शदाता सुमन सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए सभी जगह के मंदिरों की साफ सफाई बिल्कुल वैसे ही करनी है जैसे यही अयोध्या है। वही माहौल बनाना है। जैसा अयोध्या मे है। इसी श्रृंखला मे पूरे केसला मे जन अभियान के सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी सभी मंदिरों में साफ सफाई को लेकर अपना सहयोग दे रहे हैं|।
*💫🌈केसला के दो बड़े मंदिरों में साफ सफाई का अभियान संपन्न*
January 20, 2024
0