नर्मदापुरम/इटारसी। 21 जनवरी से चेन्नई में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की पुरुष हॉकी टीम का चेन्नई रवाना होने के दौरान इटारसी पहुंचने पर यहां स्वागत किया गया। जिला हॉकी संघ के पदाधिकारियों ने इटारसी में टीम के सदस्यों और कोच-मैनेजर का स्वागत किया।इटारसी पहुंची पुरुष टीम में अमान खान भोपाल, मो. जमीर, भोपाल, योगेश पुंडे बैतूल, प्रशांत राजपूत होशंगाबाद, दीपक सिंह, उमरिया, तुषार परमार मंदसौर, सोहिल अली, रितेंद्र प्रताप ग्वालियर, अली अहमद रायसेन, करीम जबलपुर, अलमाज खान गुना, सद्दाम भोपाल, अनास भोपाल, राजा भैया उमरिया, अरहम जमीर इंदौर, कोनेन दाद भोपाल, डेनिक तेलम भोपाल शामिल हैं। कोच देवकीनंदन कुशवाहा और मैनेजर सुधीर गरगुला हैं। इटारसी पहुंचने पर टीम का स्वागत सचिव कन्हैया गुरयानी, वरिष्ठ खिलाड़ी अरुण रॉवर्ट, दीप सिंह ठाकुर, साजिद मलिक, नंदकिशोर गरीबा उस्ताद, राजू हरदुआ सहित अन्य सदस्यों ने किया और टीम को जीत की शुभकामना देकर रवाना किया।
*🌈💫मध्य प्रदेश की पुरुष हॉकी टीम का चेन्नई जाते वक्त स्वागत*
January 18, 2024
0