नर्मदापुरम/इटारसी मध्यप्रदेश सिचाई (ज. स.) विभाग की शिवपुरी मैं चल रही 32 वी अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में केरम मे नर्मदापुरम क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ी ब्रजेन्द्र कुमार पाठक ने ग्वालियर क्षेत्र के अभय कुमार जैन को हराकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान ने बताया कि वहीं शतरंज में भी ग्वालियर क्षेत्र को हराकर विजेता बने । श्री पाठक के विजेता होने पर क्षेत्र के संरक्षक राजा राम मीणा, प्रभारी महेन्द्र ओगल, क्षेत्रीय सचिव हेमन्त अजनेरिया, सह सचिव पंजाबराव झरबड़े, उपाध्यक्ष मेघा बंसल, अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष हरदा मौसम पोर्ते, जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम योगेंद्र राव लितकर, जिलाध्यक्ष बैतूल बाशु वारिवे, जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा वैभव दुबे, क्षेत्रीय सहलाकर शाहिद हुसैन, समन्वयक विनय पाण्डे सहित विभाग के अधिकारी क्लब के पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी को होगा।
*🌈💫कैरम ,शतरंज़, में विजेता बने बृजेन्द्र कुमार पाठक*
January 10, 2024
0