नर्मदापुरम। समेरिटंस समूह के विभिन्न विद्यालयों में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तारतम्य में एक सप्ताह का रामोत्सव मनाया जा रहा है। विद्यालयों में प्रतिदिन प्रभु राम पर आधारित कार्यक्रम हो रहे हैं। समूह के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों में अलग अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। नर्मदापुरम स्थित मुख्य ब्रांच में प्रतिदिन सुबह रामजी पर आधारित भजन, गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका के अतिरिक्त रामचरित मानस के विभिन्न आदर्श पात्रों के चरित्र पर चर्चा की जा रही है। जबकि राम के चरित्र की व्याख्या भी नियमित रूप से की जा रही है। सोहागपुर में लिखा श्री राम समूह के सोहागपुर विद्यालय में बुधवार को खेल मैदान में नन्हे मुन्ने बच्चों को बिठाकर श्री राम लिखा गया। इस गतिविधि की शहर में काफी चर्चा और सराहना की जा रही है।
बायां में रामलीला का मंचनसमूह के बायां विद्यालय में पिछले तीन दिन से बच्चों द्वारा रामलीला का मार्मिक मंचन किया जा रहा है। प्राचार्य अपर्णा तिवारी ने बताया कि बुधवार को राम भरत मिलाप का मंचन किया गया। बच्चों द्वारा किए गए मंचन और संवादों को सुनकर शिक्षक और अभिभावक भावुक हो उठे। भरत द्वारा भगवान की खड़ाऊ ले जाने का दृश्य देखकर आंखों में पानी भर आया। आयोजन 22जनवरी तक लगातार जारी रहेंगे।