नर्मदापुरम। समेरिटंस आईसीएसई स्कूल पिपरिया में दादा दादी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के दादा, दादी, नाना, नानी को आमंत्रित किया गया था। इन सभी वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम में आयोजित खेलों में बढ़ चढ़ कर एवं पूरे उत्साह व उमंग से हिस्सा लिया। डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ जनों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया गया।विद्यालय की प्राचार्य कल्पना शर्मा ने सभी विजेता अभिभावकों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
*🌈💫समेरिटंस स्कूल में दादा दादी दिवस*
January 19, 2024
0