नर्मदापुरम/इटारसी। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने होरिया पीपल से अवैध रेत लेकर आ रही ट्रेक्टर ट्राली को खेड़ा क्षेत्र में पकड़कर जप्त करने की कायर्वाही की।बताया जा रहा है कि खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम अवैध रेत परिवहन की सूचना पर होरिया पीपल,जमानी एवं पथरौटा क्षेत्र में कार्यवाही के लिए गयी थी इस दौरान खेड़ा क्षेत्र से एक रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते पकडकर सिटी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया
है।