Type Here to Get Search Results !

*💫🌈श्रीश्री 1008महंत श्री कढोरी दास साहिब की स्मृति में वसंत पंचमी विशाल मेला महोत्सव*

 नर्मदापुरम/बनखेड़ी। श्रीश्री 1008 महंत श्री कढोरी दास साहिब की स्मृति में वसंत पंचमी विशाल मेला महोत्सव का शुभारम्भ वनखेडी नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंहत श्री एवं नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ने प्रदर्शनी में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए उद्घाटन किया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद के द्वारा आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को शामिल किया गया है ।जिसमें हस्त कला प्रदर्शनी खेलकूद प्रतियोगिता झूला सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता संगीत संध्या समाधि स्थल रात्रि 8 बजे शुक्रवार दंगल , शनिवार को कवि सम्मेलन समाधि स्थल पर  रविवार को स्लो मोटर साइकिल रेस सोमवार को लोकगीत का आयोजन किया गया है।     जिसमें में सहयोगी सदस्य पार्षद उपाध्यक्ष कमलेश पटेल श्रीमती ज्योति अविनेश पटेल राजेन्द्र मेहरा दुर्गेश बेलवशी अमित राय श्रीमती प्रतिभा पूरनलाल श्रीमती नीतू दीपकपाण्डे श्रीमती नेहा आशुतोष दुबे हेमराज मुख्यतार श्रीमती मंजूषा संजय जैन श्रीमती दीपा नीरज साहू श्रीमती अनीता छोटेलाल बड़कुर माखनठाकुर श्रीमती कामनाबाई संतोष ठाकुर सांसद प्रतिनिधि मनमोहन पटेल विधायक प्रतिनिधि सतीश तिवारी और नगर परिषद के कार्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.