नर्मदापुरम। अधिवक्ता परिवार के सदस्य शैलेन्द्र गौर के निधन पर अधिवक्ता परिवार नर्मदापुरम द्वारा शोक व्यक्त करते हुए अधिवक्ता परिवार से प्राप्त 45 हजार रूपये की धनराशि स्वर्गीय गौर की माताश्री को प्रदान की गई। अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि अधिवक्ता अनुराग दुबे, धर्मेन्द्र यादव और योगेश पटेल ने राशि एकत्रित करने का कार्य किया था। 20 फरवरी को संघ अध्यक्ष दीपक जैन के मार्ग दर्शन में अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, कार्यकारणी सदस्य सौरभ तिवारी, अधिवक्ता अनुराग दुबे व धर्मेन्द्र यादव ने स्वर्गीय गौर के गांव पहुंचकर अधिवक्ता परिवार की ओर से एकत्रित की गई नगद राशि श्रीमती रामबाई गौर को सौंपी है। अधिवक्ता परिवार की इस पहल की सराहना सभी जगह की जा रही है ।
*🌈💫अधिवक्ता परिवार के सदस्य के निधन पर अधिवक्ता परिवार द्वारा अधिवक्ता परिवार से प्राप्त 45 हजार रूपये की धनराशि स्वर्गीय अधिवक्ता की माताश्री को प्रदान की गई*
February 20, 2024
0