नर्मदापुरम/इटारसी।केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो आत्मनिर्भर भारत की जो कल्पना की है, यह बजट उसे साकार करने वाला है। इस बजट में महिला, गरीब, किसान, युवाओं समेत हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बजट सर्वव्यापी एवं सर्व स्पर्शी है। बजट में सर्वांगीण विकास पर फोकस किया गया है। अग्रवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रति आभार व्यक्त किया है।अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। सरकार ने आम आदमी के फायदे के लिए कई प्रावधान किए है, इसके अलावा व्यापार में कर प्रणाली को आसान बनाते हुए कई तरह की छूट प्रदान की हैं। इस बजट में पीएम मोदी की दूरदर्शिता और श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने की झलक नजर आती है। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी राजा तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
*🌈💫आम जनता युवाओं और देश को राहत देगा बजट: माधवदास अग्रवाल*
February 02, 2024
0