नर्मदापुरम। राज्य आनंद संस्थान विभाग के जिला नर्मदापुरम के आनंदको द्वारा बांद्राभान मे स्थित वृद्धा आश्रम मे रह रहे सभी दादा और दादियों के साथ आनंद पर बात करते हुए सबसे पहले उनसे उनके अभी तक की जिंदगी के अनुभव जाने, उनकी आप बीती कहानी सुनी और फिर उनको आज के दिन को पूरे विश्व मे विश्व सामाजिक न्याय दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे मे बताया गया।राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह, अश्वनी मालवीय सहित आनंदक सहयोगी राकेश भट्ट और नेहा शुक्ला ने भी अपने विचार उनके समक्ष रखे। उनको अगर कहीं कोई भी न्याय सम्बन्धी सहयोग लग रहा है तो हम पूरी मदद करने का प्रयास करने का बोला गया। वहां की संचालिका निर्मला माथनकर के द्वारा सहयोग हेतु बताया गया कि वहां दो लोगों को आँखों मे दिक्कत है एक को आँख मे जाला है और दूसरे को रंतोंधी उनके ऑपरेशन के सहयोग के लिए बोला गया तो सुमन सिंह ने अपनी ओर से उसमे पूरे सहयोग की बात की।सभी ने साथ मिलकर कुछ पल आनंद के साथ बिताये।पूरी आनंदक टीम ने रमेश साहु को अपनी जगह इस पुनीत कार्य हेतु उनका अभिनन्दन किया।
*🌈विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया*
February 20, 2024
0