नर्मदापुरम/इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन के मैच, श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में नव जाग्रति फुटबॉल क्लब इटारसी एवं निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब भोपाल के बीच खेला गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति राकेश जाधव , हरप्रीत छबड़ा अजय सिंह तोमर सभापति मंजीत कलोसिया, अभिषेक तिवारी कुलदीप रघुवंशी, बेअंत सिंह बंजारा एवं सत्यम अग्रवाल की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष रितेश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशेष अथिति निपुण गोठी, पंकज गोयल,किशोर पांडे मोसम रघुवंशी, दीपक परदेसी सचिव जिला फुटबॉल संघ, श्याम सिंह, नीरज यादव,महेश कुशवाहा, अंकुश मालवीय विशाल कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे।फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भागवत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नव जागृति फुटबॉल क्लब विरुद्ध निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब भोपाल के बीच खेला गया जिसमें निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब भोपाल ने 3 - 1 से विजई रही जिसका मन ऑफ द मैच फैजल रहे।प्रतियोगिता का दूसरा मैच बड़वानी फुटबॉल क्लब विरुद्ध लायंस फुटबॉल क्लब जबलपुर के बीच खेला गया मैच के मुख्य अतिथि सतीश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन ऑयल कार्पोरेशन इटारसी एवं शैलेश जैन एडिटर दैनिक भास्कर इटारसी द्वारा दोनों ही खिलाड़ी के साथ परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में लायंस फुटबॉल क्लब जबलपुर टीम ने मैच 5-0 गोल से जीत लिया ।जिसका मैन ऑफ द मैच बट्टी रहे।प्रतियोगिता में निर्णायक मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के मान्यता प्राप्त रेफरी शालिग्राम विश्वकर्मा मैच कमिश्नर शरद सिलावट विशाल शर्मा कुलदीप रघुवंशी नीरज यादव आयुष शर्मा कपिल श्री अभिषेक कुमार रेफरी द्वारा खिलाया गया।प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से निलेश चौधरी, अजय चौधरी पप्पू भैया, राकेश, महेश कुशवाहा, देवू कुशवाह, तोशिब, राकेश रैकवार, फरीद,आशीष डेविड, नीरज यादव, महेंद्र मालवीय उपस्थित रहे।
*🌈💫फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन*
February 20, 2024
0