Type Here to Get Search Results !

*🌈💫बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित नई मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन*

 नर्मदापुरम।  रेल मंत्रालय द्वारा 14 फरवरी 2024 से बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से प्रतिदिन बीना स्टेशन से सायं 17:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात  22:40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी। *गाड़ी के हाल्ट-* रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में महादेव खेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोक नगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीली घाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड ,छजावां ,बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी। *कोच कंपोजीशन-* इस गाड़ी में 06  ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 कोच रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.