Type Here to Get Search Results !

*🌈💫फाइटर क्लब के द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन*

 नर्मदापुरम/इटारसी।शहर के इतिहास में पहली बार फाइटर क्लब के द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नाम फुटबॉल का महासंग्राम दिया गया है । आयोजन की स्वीकृति मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के द्वारा दी गई है।आगामी 19 फरवरी से 25 फरवरी तक श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल गोकुल नगर खेड़ा में यह आयोजन होगा। प्रथम वर्ष में अभी शासकीय स्तर पर अथवा नगरीय निकाय के द्वारा कोई सहयोग की घोषणा नहीं की गई है। फाइटर क्लब के खिलाड़ियों के द्वारा यह भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार इक्यावन हजार रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार इकतीस हजार रुपए होगा। आयोजन को लेकर समिति के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन साईं कृष्णा परिसर गोकुल नगर खेड़ा में किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले इस अखिल भारतीय फुटबॉल महासंग्राम के आयोजन में 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें तमिलनाडु पुलिस,अमरावती महाराष्ट्र बड़वानी एकादश, नीमच फुटबॉल क्लब, महू अकैडमी इंदौर, जबलपुर पुलिस बायज ,बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, मेघनगर झाबुआ, जबलपुर भारतीय क्लब, निजामुद्दीन क्लब भोपाल, इंगोली नांदेड़ महाराष्ट्र ,फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी ,गुरुकुल फुटबॉल टीम नर्मदा पुरम, नेशनल फुटबॉल क्लब इटारसी, नव जागृति क्लब इटारसी एवं पैरामाउंट पुलिस लाइन नर्मदा पुरम टीमों की स्वीकृति मिली है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पुरस्कार की राशि इक्यावन हजार रुपये राज्य के प्रमुख फुटबाल खिलाड़ी मौसम रघुवंशी द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ,बेस्ट डिफेंडर ,बेस्ट स्ट्राइकर ,बेस्ट गोलकीपर एवं बेस्ट मिडफील्डर के पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।प्रतियोगिता में सात रेफरी मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे हैं। प्रतिदिन दो मैच होंगे ।सेमी फाइनल मैच का मुकाबला 24 फरवरी को होगा एवं 25 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । आयोजन समिति में उपाध्यक्ष रितेश शर्मा एवं नीरज गोयल, सचिव अजय चौधरी, सह सचिव निपुण गोठी  कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय ,महेश कुशवाहा मैनेजर प्रवक्ता किशोर पांडे, कोच भगवत सिंह राजपूत, श्याम सिंह राजपूत एवं कृष्णा साहू सहित संरक्षक पद पर पंकज गोयल एवं नीलेश चौधरी आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था देखेंगे। मध्य प्रदेश के जाने-माने फुटबॉल के निर्णायक दीपक परदेसी भी पत्रकार वार्ता में विशेष रूप से मौजूद थे। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया है। नर्मदा पुरम के जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक इटारसी एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी इटारसी एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक को आयोजन के संबंध में समिति के द्वारा जानकारी दी जा रही है एवं सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल में नगर के समस्त खेल प्रेमियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्रतिदिन फुटबॉल के महासंग्राम को देखने के लिए अवश्य पहुंचे। आयोजन स्थल पर समिति के द्वारा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है एवं पेयजल व्यवस्था सहित अस्थाई बाशरूम भी बनाए जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से भी आयोजन में सहयोग का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.