नर्मदापुरम/वनखेडी। बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर माधव नगर बनखेड़ी में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या आरंभ संस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की भूमिका श्रीमती आराधना भार्गव शिशु वाटिका प्रमुख द्वारा रखी गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष पटेल ज्ञान ज्योति शिक्षण समिति, विशेष अतिथि अनिल अग्रवाल ( विद्या भारती मध्य भारत प्रांत -सह संगठन मंत्री) ,मुख्य अतिथि प्रदीप स्वामी सरस्वती नगर व्यवस्थापक एवं जगदीश जरारिया शिशु वाटिका व्यवस्थापक शिशु वाटिका उप समिति की सदस्य श्रीमती अर्चना मुख्तियार श्रीमती राजकुमारी स्वामी श्रीमती रेखा गोस्वामी साथ ही केशव नगर प्राचार्य कारेलाल मेहर, सरस्वती नगर प्रधानाचार्य नामदेव मानकर एवं अन्य समिति सदस्य के साथ समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संतोष पटेल द्वारा विद्या आरंभ संस्कार क्या होता है इसका क्या महत्व है, यह क्यों हमारे सनातन धर्म में किया जाता है। इसकी विशेषता बदलते हुए जनमानस को आज के दिन ही इस संस्कार को करने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही साथ हमारे आचार्य परिवार के अथक प्रयासों से नगर एवं आसपास के ग्रामों से नवीन प्रवेश हेतु प्रयास किए गए। जिनके फल स्वरुप शिशु वाटिका विद्यालय में 7 नवीन प्रवेश के साथ ही 107 भैया बहनों का विद्या आरंभ संस्कार कराया गया। विद्यालय प्रांगण में सात बेदी का निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम तिवारी द्वारा मंत्र उच्चारण से सभी भैया बहनों का विद्या आरंभ संस्कार कराया गया ।इसके पश्चात सरस्वती पूजन एवं आरती की गई। आज के दिन ही ही विद्या भारती के योजना अनुसार समर्पण दिवस मनाया जाता है जिसमें विद्यालय परिवार एवं समस्त नागरिकों द्वारा शिक्षा से वंचित भैया बहनों हेतु दान दिया जाता है। यह कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।
*💫🌈सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या आरंभ संस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया*
February 14, 2024
0