नर्मदापुरम। विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज का स्मरण करतें हुए उन्हें विनम्र श्रद्धां जलि अर्पित की।वर्ष 2016 में मान. डॉ. सीतासरन शर्मा के विधान सभा अध्यक्ष रहते हुए मध्य प्रदेश विधान सभा में पूज्य अचार्य श्री की "ससंघ दिव्य देशना" का आयोजन किया गया था।जिसमें डॉ. सीतासरन शर्मा ने रामचरित मानस की चौपाई "साधु चरित सुभ चरित कपासू।निरस बिसद गुनमय फल जासू॥" के माध्यम से साधु चरित्र की महिमा बताते हुए पूज्य आचार्य श्री से अपनी दिव्य वाणी से सबको कृतार्थ करने का अनुरोध किया था। डॉ. शर्मा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पूज्य आचार्य श्री ने अपनी दिव्य वाणी से अमृत वर्षा करते हुए कहा कि "सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष से परे राष्ट्रीय हित सर्वोपरि होता है। " अचार्य श्री ने भारतीय इतिहास को समृद्ध बनाने का आवाह्न करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास को जन-जन तक पहुंचना आवश्यक है क्योंकि भारत के इतिहास में ही भारतीय संस्कृति समाहित है।संस्कृति की उत्कृष्टता से ही कोई देश धनाढ्य माना जाता है।पूज्य आचार्य श्री द्वारा दिग्दर्शित इस मार्ग पर हम सभी लोग और अधिक दृढ़ता और समर्पित भाव से निरंतर आगे बढ़ते रहें तथा उन आदर्शों को तीव्र गति प्रदान करें।ऐसी कामना के साथ पूज्य आचार्य श्री के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि ....
*🌈💫विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की**🌈💫जब मध्यप्रदेश विधान सभा में गूंजी थी पूज्य आचार्य श्री की अमृतवाणी*
February 19, 2024
0