Type Here to Get Search Results !

*💫🌈मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

 
 नर्मदापुरम/इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रील, शॉर्ट वीडियो, सेल्फी, मतदाता शपथ, दृश्य श्रव्य सामग्री का प्रसारण, कार्यशाला एवं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त सामग्री का प्रसारण ईएलसी के माध्यम से छात्रों में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया कि मतदान जागरूकता से लोग विकास शील और सशक्त समाज के निर्माण के लिए सहयोग करते हैं।नोडल अधिकारी  रविंद्र चौरसिया ने बताया कि इससे लोगों को अपने अधिकारों का ज्ञान प्राप्त होता है और वे सकारात्मक रूप से समाज के विकास में योगदान करते हैं। इसलिए, हमें सभी को जागरूक बनने और सही तरीके से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने कहा कि मतदान जागरूकता के माध्यम से लोग राजनीतिक मुद्दों को समझते हैं और अपने उचित अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं। इससे देश के नेता भी अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार बनते हैं और समाज के मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीणा, कु. क्षमा वर्मा, कु. प्रिया कलोसिया, हेमंत गोहिया, कु. करिश्मा कश्यप व छात्राएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.