नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने कर्बला घाट से रेत का अवैध उत्खनन करते एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त की।बताया गया कि जब्त ट्रेक्टर ट्राली को कोतवाली थाने मे सुरक्षाथॅ खडा कराया गया। मामले मे खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक कारवाई की जा रही है।
*💥खनिज विभाग की कार्यवाही*......*➡️☄️कर्बला घाट से अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकडाई ट्रेक्टर ट्राली*
February 13, 2024
0