नर्मदापुरम/इटारसी।छत्रपति शिवाजी की जयंती के पावन और पुनीत अवसर पर मराठा नेता भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राकेश जाधव मित्र मंडल की ओर से पंडित भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम के भूतल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 50 यूनिट रक्त नागरिकों के द्वारा दान किया गया। निश्चित ही राकेश जाधव का यह कार्य बधाई के लायक है। राकेश जाधव मित्र मंडल ने अत्यधिक मेहनत करके रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए।
🌈💫*पंडित भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम मे रक्तदान शिविर आयोजित*
February 19, 2024
0