नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा पचमढ़ी मेला क्षेत्र के संदिग्ध स्थल क्षेत्रो मे नालंदा टोला, नींबू खट, जटाशंकर क्षेत्र, डीपी एरिया , पहली पायरी में कार्रवाई की गई ।आबकारी टीम की कार्रवाई मे 65 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क ) के अंतर्गत कार्यवाही की गई |जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 13000/- रुपये बताई जा रही है।उक्त कार्यवाही मे आबकारी उडनदस्ता टीम में सहायक जिला आबकारीअधिकारी अशोक माहौरे के नेतृव मे आबकारी टीम द्वारा की गई ।
*🌈आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा 65 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त*
March 06, 2024
0