राम कहानी श्री राम कहानी सुनते सुनते अंखियों में आ जाए पानी मेरे प्रभु श्री राम की कहानी ....
भगवान श्री राम जी के अयोध्या में जन्म से जुड़े कुछ भाग को गाने कि कोशिश की है , रामायण सीरियल का यह गीत बहुत मार्मिक है , जिसे बार बार सुनने का मन करता है और हर बार सुनते हुए आंखें नम हो जाती हैं , गीत का आरम्भ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम से होने से गीत की खूबसूरती कई गुना बड़ बड़ जाती है जिसको मैने स्वयं महसूस किया है और आरंभ भी महर्षि वाल्मीकि के नाम से किया है , श्री राम कथा को अनेक ऋषि महर्षियों ने लिखा है जिन्हें मेरा प्रणाम , खास दंडवत प्रणाम और बहुत बहुत धन्यवाद गोस्वामी तुलसीदास जी को जिन्होंने इतनी सरल और सार्थक भाषा में श्री राम चरित मानस को लिखकर मानव जीवन पर उपकार किया है , बहुत बहुत प्रणाम स्वर्गीय रामानंद सागर जी को जिन्होंने सम्पूर्ण राम कथा को चरितार्थ रूप में हमें दिखाया , बहुत सारा धन्यवाद श्री अरूण गोविल जी को जिन्होंने श्री राम के चरित्र को सार्थक और साकार किया , बहुत बहुत प्रणाम श्री रविन्द्र जैन साहब को जिन्होंने रामायण में रोंगटे खड़े कर देने वाली संगीत धुन बनाई
महा शिवरात्रि की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं , सौम्या , संगीता अमिताभ शर्मा अथर्व 🙏