नर्मदापुरम। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद- नरसिंहपुर लोकसभा 2024 के भाजपा से सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नर्मदापुरम में प्रथम आगमन 7 मार्च 2024 गुरुवार को हुआ।अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि कोर्ट गेट के पास अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत पुष्प हार और शाल पहनाकर किया। श्री चौधरी राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डा सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के साथ नगर में पहुंचे थे। कोर्ट परिसर के पास स्वागत के दौरान जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा , ग्रंथपाल पीडी चौरे, कार्यकारिणी सदस्य सीके कुरापा, सौरभ तिवारी , पूर्व अध्यक्ष केके थापक, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी, जयप्रकाश पटेल, आनंद शर्मा, कल्पेश दुबे, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, संजीव बग्गन, अनिल दुबे, योगेश पटेल, मनीष शर्मा, प्रशांत पालीवाल, चंदन शाह, प्रमोद रावत, प्रमोद यादव, सचिन चौहान, अनुराग दुबे, संदीप थापक, प्रशांत राठौर, भागीरथ मीना, राजेन्द्र बकोरिया, पर्वत लोधी, सौरभ बस्तरवार, नितीन यादव, रशीद खान, अनिल गौर, राजेश मालवीय, अजय मीना और अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
*💫🌈भाजपा से सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नर्मदापुरम में प्रथम आगमन पर अधिवक्ताओ ने किया स्वागत*
March 07, 2024
0