नर्मदापुरम/इटारसी। महाशिवरात्रि के पावन दिन पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुस्कान संस्था में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक डॉ सीताशरण शर्मा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे सांसद प्रत्याशी दर्शन चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज चौरे की।कार्य क्रम का शुभारंभ मुस्कान संस्था की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया । संस्था का प्रतिवेदन श्वेता योगी द्वारा स्वागत उद्बोधन संचालन मनीष ठाकुर द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक डॉक्टर सीताराम शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की मुस्कान संस्था लगातार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है उन्हें हार्दिक -हार्दिक शुभकामनाएं। श्री चौरे ने बताया कि लगातार शहर में बाल संरक्षण और महिला शक्ति करण के क्षेत्र में मुस्कान संस्था का योगदान है और हम निरंतर उनका सहयोग करते रहेंगे अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी दर्शन चौधरी ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए केंद्र एवं प्रदेश शासन की उपलब्धियां को बताते हुए निरंतर महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सेवा का संकल्प लिया और बताया कि हमारे हिंदू धर्म में हमेशा नारी की पूजन की जाती है और नारी शक्ति का नाम हमेशा पहले लिया जाता है भारत माता की जय के नारे के साथ दर्शन चौधरी ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।मुस्कान संस्था में निसर्ग फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आज नर्मदापुरम की 75 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें अपने रोजगार के लिए प्रेरित करने वाली महिलाएं साहित्य संस्कृति के साथ-साथ आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ता के साथ आशा कार्य कर्ताओं का भी सेवा कार्य के लिए सम्मान किया गया।महिलाओं को स्वरोजगार के लिए स्किल ट्रेनिग सेंटर का शुभारम्भ निसर्ग फाउंडेशन की सीईओ निधि चतुर्वेदी द्वारा किया गया। निसर्ग फाउंडेशन की निधि चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम मुस्कान बालिका ग्रह की बेटियों की शिक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहंगे साथ ही जो महिलाएं रोजगार से जुड़ना चाहती है। उन्हें सुविधाओं के लिए सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नपा सीएमओ रितु मेहरा महिला बाल विकास की दीप्ति शुक्ला ,सभापति अमृता मनीष ठाकुर, सभापति गीता पटेल सभापति नाजिया बेगम ,पार्षद ज्योति बावरिया, मुस्कान संस्था के शालिनी यादव, रितु राजपूत, श्वेता चौबे ,रीना गौर विशाखा अंजलीकर,विक्रम सिंह प्रवीण अग्रवाल नितिन वर्मा कार्यक्रम का संचालन अनुष्का शर्मा द्वारा किया गया।
*💫🌈 महाशिवरात्रि के पावन दिन पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुस्कान संस्था में आयोजित किया गया*
March 08, 2024
0