Type Here to Get Search Results !

*🌈💫गांवों में शो-पीस बने मोबाइल टॉवर, इमरजेंसी में नेटवर्क नही मिलने के कारण बात करना मुश्किल*


नर्मदापुरम ।जिले की सिवनीमालवा तहसील के अधिकांश ग्रामीणों ने मोबाइल और उसकी सिम भी खरीद ली, लेकिन पिछले एक साल बाद भी  मोबाइल कंपनी का टावर शुरू नहीं हो पाया है।इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मोबाइल कंपनी से शीघ्र टावर शुरू करने की मांग की है।आपको बता दें संचार क्रांति के इस युग में जहां हर किसी के हाथ में मोबाइल है। इंटरनेट लोगों की जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। ऐसे में सिवनीमालवा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। लोगों को यदि अस्पताल से एंबुलेंस बुलानी हो या फिर थाने में किसी घटना की सूचना देना हो तो उन्हे परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं क्षेत्र के बाहर जाने पर लोगों को आपस में बात करना मुश्किल हो जाता है।सिवनीमालवा तहसील के ग्राम पंचायत मोरघाट ,सामरघा , लही पीपलगोटा ,समेत आसपास के गांवों में मोबाइल टावर शुरू नही होने से नेटवर्क की बडी समस्या है।टावर लगने के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें आसानी से मोबाइल नेटवर्क  घर बैठे मिल जाएगा। यह सोचकर अधिकांश ग्रामीणों ने कंपनी का मोबाइल सिम खरीद लिया। अब उन्हें गांव में लगाए मोबाइल कंपनी के टावर शुरू होने का इंतजार है। लंबे समय से टावर के शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।समय पर टावर शुरू नहीं होने से यहा टावर सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टावर तो लगा है, लेकिन कोई काम का नहीं है। कंपनी अपना टावर शीघ्र शुरू करें, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि टावर नहीं होने के कारण आपातकाल की स्थिति में उनका मुख्यालय से संपर्क नहीं हो पता है अगर जननी एक्सप्रेस 108 या फिर पुलिस की हंड्रेड डायल को बुलाने के लिए भी मोबाइल नहीं लग पाता है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी समस्या होती है इस संबंध में जब एक अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि वे जल्द ही संबंधित टावर की कंपनी से बात कर कर टावर शुरू करायेगे।  ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द मोबाइल टावर को सुचारू रूप से शुरू किया जाए जिससे कि ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से मुक्ति मिले।टवर्की नही मिलने के कारण बात करना मुश्किल*
नर्मदापुरम ।जिले की सिवनीमालवा तहसील के अधिकांश ग्रामीणों ने मोबाइल और उसकी सिम भी खरीद ली, लेकिन पिछले एक साल बाद भी  मोबाइल कंपनी का टावर शुरू नहीं हो पाया है।इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मोबाइल कंपनी से शीघ्र टावर शुरू करने की मांग की है।आपको बता दें संचार क्रांति के इस युग में जहां हर किसी के हाथ में मोबाइल है। इंटरनेट लोगों की जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। ऐसे में सिवनीमालवा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। लोगों को यदि अस्पताल से एंबुलेंस बुलानी हो या फिर थाने में किसी घटना की सूचना देना हो तो उन्हे परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं क्षेत्र के बाहर जाने पर लोगों को आपस में बात करना मुश्किल हो जाता है।सिवनीमालवा तहसील के ग्राम पंचायत मोरघाट ,सामरघा , लही पीपलगोटा ,समेत आसपास के गांवों में मोबाइल टावर शुरू नही होने से नेटवर्क की बडी समस्या है।टावर लगने के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें आसानी से मोबाइल नेटवर्क  घर बैठे मिल जाएगा। यह सोचकर अधिकांश ग्रामीणों ने कंपनी का मोबाइल सिम खरीद लिया। अब उन्हें गांव में लगाए मोबाइल कंपनी के टावर शुरू होने का इंतजार है। लंबे समय से टावर के शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।समय पर टावर शुरू नहीं होने से यहा टावर सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टावर तो लगा है, लेकिन कोई काम का नहीं है। कंपनी अपना टावर शीघ्र शुरू करें, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि टावर नहीं होने के कारण आपातकाल की स्थिति में उनका मुख्यालय से संपर्क नहीं हो पता है अगर जननी एक्सप्रेस 108 या फिर पुलिस की हंड्रेड डायल को बुलाने के लिए भी मोबाइल नहीं लग पाता है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी समस्या होती है इस संबंध में जब एक अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि वे जल्द ही संबंधित टावर की कंपनी से बात कर कर टावर शुरू करायेगे।  ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द मोबाइल टावर को सुचारू रूप से शुरू किया जाए जिससे कि ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से मुक्ति मिले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.