भोपाल/ दिनांक 31/ 5/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित भोज वेटलैंड में नहीं थम रहा ब्लेक हिरण का शिकार, दोषी कौन......... ? क्या छुपाया जा रहा है जबाबदार इति श्री कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ?
भोपाल के बिशनखेड़ी के बीलखेड़ी स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के पास गुरुवार को एक काले हिरण का शिकार हुआ था। चौकीदार और नाकेदार ने गर्भवती मादा हिरण का शव पड़ा देखा था, जिसका वन विहार नेशनल पार्क में पोस्टमॉर्टम भी किया गया। डीएफओ आलोक पाठक ने काले हिरण का शिकार होना बताया।
वन विभाग का रेस्ट हाउस बड़ा तालाब से सटा है। तालाब के किनारे से रेस्ट हाउस की दूरी करीब 100 मीटर है। जिस जगह कुत्तों ने काले हिरण का शिकार किया, उसके आसपास शराब की बोतलें पड़ी मिलीं। यहां पार्टी की सामग्री भी मिली। इस पर वन विहार के अधिकारियों द्वारा बताया कि लोग यहां पार्टी करने आते थे।
डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि-गांव के ही पांच-छह देसी प्रजाति के कुत्ते हैं।जो शिकार देखकर पीछा कर लेते हैं। मार्च में भी हिरण के दो बच्चों का शिकार कुत्तों ने किया था। लोग अब पार्टी करने ना आए इसलिए वन विभाग की तरफ से फेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है जिस पर गांव वाले एवं आसपास के लोगों द्वारा प्रतिरोध किया जा रहा है।