हाथी के होवत हे मौत मौ, मौत के पाछू हे कई रहस्य, मौत बर आखिर जिम्मेदार कोन?
नर्मदापुरम की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर से हाथी की मौत ने वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है. हाथी की मौत का घटना जिले में आग की तरह फैल गई और सतपुड़ा टाइगर के प्रबंधन पर सवालिया निषान खड़े हो गये है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के घने जंगल और खूबसूरत वादियों के बीच पहली बार कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व से लाए गए हाथी इन हाथियों के रहने के अलावा रोजाना की निर्धारित खुराक दी जा रही इसके अलावा कैंप में उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता हैण् एऐसा कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियो का फिर कैसे हाथी की जान गई ? सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों में खुलेआम शिकार के चलते विक्रम हाथी की मौत एक बड़ा सवाल खड़ा करती है ? लोगो का कहना है कि यहॉ विभाग में वर्षो से पदस्थ कृष्णमूर्ति सहाब का एक मात्र काम मलाई सूतना है उन्हे जंगल और जंगली जानवरो से कोई सरोकार नही ?