Type Here to Get Search Results !

Quota Unsolved Story |


सामान्य जाति अमीर होने की मोहर नहीं है। सामान्य जाति में भी गरीब और जरूरतमंद लोग हो सकते हैं जिन्हें आरक्षण/सरकारी सहायता की उसी तरह आवश्यकता होती है । भोपाल के "केवीएफ शीबे प्रोडक्शन" के द्वारा एक बहुत ही अच्छे विषय पर एक शॉर्ट फिल्म हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुई है जिसका नाम "कोटा अनसॉल्व्ड स्टोरी" है। ये फिल्म सामान्य जाति के गरीब लोगों की दिक्कतों को दर्शाती है, जिनकी सरकार मदद नहीं कर रही है, जिस तरह दूसरी जातियों के लोगों को आरक्षण दे कर करती है।

इसके लेखक और निर्देशक नरसिम्हा थापा ने बहुत ही खुबसूरती, समझदारी और चालाकी से ना ही सिर्फ लोगो की असली परेशानियों को दिखाया बल्की सरकार के कुछ नियोमो में कुछ कामियों को भी उजागर किया। फिल्म के निर्माता आयुष त्रिपाठी हैं। इसके प्रमुख किरदार जीतेंद्र सिंह की अदाकारी सच में देखने लायक है।जैसे आरक्षित जातियों को मिल रही है।

       यह फिल्म वास्तविक जीवन की दुर्दशाओं, सामान्य जाती द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को इंगित करती है। फिल्म में समाज और सिस्टम की कड़वी सच्चाई को बेहद खूबसूरती और प्रभावी ढंग से पेश किया गया है। देखने के बाद आप खुद को इससे जोड़ पाएंगे, खासकर यदि आप छात्र हैं। 

      कहानी -: पिता को दिए गए आईएएस अधिकारी बनने के वादे को पूरा करने के लिए जनरल कास्ट का छात्र रवि, रिजर्वेशन कास्ट के छात्रों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप के समान ही स्कॉलरशिप पाने के लिए कॉलेज और सिस्टम से लड़ रहा है। देखें कि वह अपने सपने के लिए कैसे लड़ता है। 

      यह फिल्म किसी बिंदु पर आपको भावुक कर सकती है और इससे भी अधिक यह आपको जीवन के कुछ लक्ष्य/सपने को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। "कोटा अनसॉल्व्ड स्टोरी" आपको दिखाएगी सरकार के नियमों की कमियों का आईना    फिल्म आपको कैसी लगी लाइक शेयर कर कमेंट करें।

https://youtu.be/FeSF2y9Bc9Q?si=GDdD5DM1GDR-WLHM


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.