भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 28/ 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम। संभाग एवं जिला मुख्यालय नगर नर्मदापुरम की नगर पालिका परिषद की कलई उस वक्त खुल गई, जब पहली ही बारिश में नगर की कई कॉलोनी, मुख्य बाजार सहित चौक चौराहे जल भराव की चपेट में आ गए और हाहाकार मच गया। जिससे कई घरों में पानी घुस गया और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जल भराव से भारी नुकसान हुआ। जिसके बाद व्यापारियों ने नगर पालिका में आवेदन देकर उनके नुकसान के हर्जाने की गुहार भी लगाई है। वहीं बाजार क्षेत्र के व्यापारियों की समस्या समाधान के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अश्विन राम चिरामन ने शहरी तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सहित नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले के साथ बाजार में जल भराव क्षेत्र का दौरा किया और इस बात की पुष्टि हुई कि नालों पर व्यापक स्तर पर अतिक्रमण होने से भी बारिश का पानी में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। वही बारिश पूर्व नपा द्वारा नालों की साफ सफाई भी ढंग से नहीं की गई है। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश भी देखा गया। वही अब जल भराव की समस्या समाधान और शहर के नालों के चौड़ीकरण को लेकर जवाबदारी विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने संभाली है जो कि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव के पति भी हैं। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव का मीडिया बयान है कि नालों की चौड़ाई कम होने से बारिश का पानी भर आता है, इसके लिए सीमांकन कर नजूल सीट के अनुसार नालों को चौड़ा किया जाएगा। दूसरी तरफ स्वयं विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां की वास्तविक स्थिति जानी है। वहीं शनिवार को बाजार क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने विधायक प्रतिनिधि के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और उसके बाद नगर पालिका की सफाई कर्मचारी टीम के साथ मिनी जेसीबी लेकर नालों के सफाई अभियान में कूद पड़े। पार्षद उपाध्याय ने उनके वार्ड में मौजूद जिला सहकारी बैंक के पीछे से आने वाला नाला जो गंदगी और कचरे से पटा पड़ा था, उसे पोकलेन मशीन से साफ कराया। जिससे पानी फ्लो होकर निकलने लगा। इस दौरान नाले की सफाई में बड़ी मात्रा में गंदगी कचरा के साथ पॉलिथीन, पुराने कपड़े के लोथड़े सहित बीयर और शराब की बोतले भी निकली। वहीं पार्षद राजेंद्र उपाध्याय का कहना रहा कि बारिश से पूर्व नगर पालिका की सफाई प्रबंधन औपचारिक रहने के कारण और नालों में व्याप्त अतिक्रमण और कचरा जाम के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सकने से आज बाजार क्षेत्र को जल भराव सहित बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।नाले की सफाई होने से अब पानी बेहतर ढंग से फ्लो होकर निकालना शुरू हुआ है। जेसीबी से नाले की सफाई में करीब 8 से 10 ट्रक कचरा और मलवा निकला है। मैं अपने वार्ड के क्षेत्र में आने वाले नालों की सफाई कार्य स्वयं सफाई कर्मचारियों के साथ रहकर करवा रहा हूं। जब तक नालों में व्याप्त अतिक्रमण का पूर्ण निपटारा नहीं होगा समस्या का समाधान होने में दिक्कत होगी।
नगर नर्मदापुरम की नगर पालिका परिषद की कलई खुल गई, पहली ही बारिश में
July 28, 2024
0