Type Here to Get Search Results !

सोयाबीन के उत्पादन में देश में नंबर वन रहे मध्य प्रदेश में अब इस फसल को ग्रहण लग गया है

 


मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम कम होने से नाराज किसान अपनी-अपनी खड़ी फसलों पर रोटावेटर चलाकर लहसुन की खेती करने की तैयारी में जुट गए हैं. किसानों के द्वारा ऐसा करने से प्रदेश में इस बार सोयाबीन की फसल का रकबा घट जाएगा. मंदसौर के कई किसानों ने सोयाबीन की फसल को नष्ट कर दिया है मध्य प्रदेश में पड़ने वाले  सोयाबीन के लाले

मंदसौर: सोयाबीन के उत्पादन में देश में नंबर वन रहे मध्य प्रदेश में अब इस फसल को ग्रहण लग गया है. प्रदेश में अब तेजी से सोयाबीन का रकबा घटता जा रहा है. यही नहीं सोयाबीन के दाम कम हो जाने से निराश किसान अपनी फसल को नष्ट कर रहे हैं. बीते दिनों मंदसौर में किसानों ने अपनी खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल पर रोटावेटर चलाकर नष्ट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय भी बना. 

मध्य प्रदेश में पड़ने वाले हैं सोयाबीन के लाले  लहसुन की खेती की तैयारी में जुटे किसान

सोयाबीन की फसल में फायदा नहीं मिलता देख किसान अब लहसुन की खेती के लिए खेत को तैयार करने में जुट गए हैं. केवल मंदसौर ही नहीं अन्य जिलों में भी किसान सोयाबीन की फसल पर रोटावेटर चलाकर लहसुन बोने की तैयारी कर रहे हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में सोयाबीन का रकबा घटने वाला है. दरअसल सोयाबीन की फसल नष्ट करने वाले किसानों का कहना है कि, ''सोयाबीन अब घाटे का सौदा साबित हो रही है. वर्तमान में मंडियों में सोयाबीन एमएसपी रेट से भी कम दाम में बिक रहा है.'' यही वजह है की मंदसौर के गरोठ और दलोदा से सोयाबीन फसल नष्टीकरण की तस्वीरें सामने आई हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.