भोपाल / शाहपुर दिनांक 24/ 8/ 2024 (संदीप उपराले शाहपुर) शाहपुर शा
उक्त निर्देशों के अनुपालन में इस संबंध में ग्राम पंचायत भयावाडी के पीएम श्री हाई स्कूल में बैठक कर समस्त जन को जानकारी से अवगत कराया गया को निर्देशित किया है कि वे 26 अगस्त 2024 को प्रत्येक शाला में जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में भारतीय विशिष्ट परंपराओ, योग, गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु समुचित कार्यवाही करें। एवं शाला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि आयोजित कराना सुनिश्चित करे। जिसमे मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कथा प्रसंग से आमजन से अवगत कराते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ।