भोपाल/ दिनांक 2/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल त्रिलंगा गुलमोहर पीपल चौक पर विराजमान मां आदि भवानी भुवनेश्वरी दुर्गा का आगमन आज अमावस्या की रात त्रिलंगा सोसायटी में हुआ। मां आदि भवानी भुवनेश्वरी का स्वागत सोसायटी एवं आसपास के दुकानदार रहवासियों ने एवं दर्शनर्थीयों ने बडे धूम धाम के साथ किया। कल प्रथम दर्शन मां शैलपुत्री के रूप में मां सबको दर्शन देगी एवं सब को आने वाले नववर्ष की शुभकामना के साथ आशीर्वाद देगी। नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष विजय भाई ने बताया कि पूरे 9 दिन माता की आरती के साथ प्रत्येक दिन कार्यक्रम होंगे जिसमें आप सभी महानुभावों का स्वागत है। एवं निवेदन है कि मां भुवनेष्वरी के दर्शन करने सनातनी गणवेष में ही पण्डाल में आये जिससे हम एक संदेश आने कल को दे सके । कल प्रथम दिन घटस्थापना के बाद मां शैलपुत्री के रूप में प्रथम दर्शन होगें। आरती मंगल गान के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जायेगा।