वन विभाग द्वारा सर्प का सफल ऑपरेशन
November 13, 2024
0
वनविभाग के अधिकारीयो को वनजीवो से कोई सरोकार नही है शेर,हाथी, भालू मरने के बात ..... ?
साप का सर्जरी 7 फीट लंबे सांप को हॉस्पिटल लाए सर्पमित्र, डॉ ने जो किया आंखे फाड़ हैरान हो गये लोग देखते रहे लोग क्या आपने कभी सांप की सर्जरी के बारे में सुना होगा। तो शायद आपका जवाब होगा नहीं। नर्मदापुरम में एक सांप की सर्जरी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने सांप की सफल सर्जरी कर उसकी जान बचाई है। एक घोड़ा पछाड़ (रैट स्नेक) की जान सर्जरी के बाद बचाई गई। डॉक्टरों ने एनेस्थिसिया देने के बाद 9 टांके लगाने के बाद उसकी जान बचाने में सफलता पाई। उसे सर्पमित्र घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। ऑपरेशन कर बचाई सांप की जान डॉक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्जरी की तैयारी की। उन्होंने सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया ताकि उसे दर्द का एहसास ना हो। इसके बाद आधे घंटे तक फेफड़े का जटिल ऑपरेशन करने के बाद उसको रेस्क्यू किया गया। चोट इतनी गहरी थी कि सांप को 9 टांके आए। वहीं, ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद सांप की हालत में सुधार हुआ और वह सामान्य तरीके से सांस लेने लगा। यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो सांप की जान भी जा सकती थी। डॉक्टरों की टीम ने उसकी प्रॉपर देखभाल करने के बाद जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया। डॉक्टरों ने बताया कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा। डॉक्टर और सर्पमित्र दोनो बधाई के पात्र है मगर क्या वन्यजीव को बिना अधिकारी की अनुमति पकड़ना और अभिरक्षा में रखना कहॉ तक सही है क्या यह वनप्राणी अधिनियम के अपराध की श्रेणी में नही आता, वही पूरा मामला हो गया मगर विभाग के आला अधिकारी वनप्राणी के मामले का कोई संज्ञान तक नही लिया गया ? बडा गजब हो गया? या फिर वनविभाग के अधिकारीयो को वनजीवो से कोई सरोकार नही है ?सिर्फ माल से मतलब ? ऐसे कई सबाल