भोपाल /नर्मदापुरम 6/11/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया)नर्मदापुरम/ पिपरिया जबलपुर रेल मंडल के बनखेड़ी स्टेशन पर बुधवार 6 नवंबर को शाम 4.15 बजे जबलपुर से वेरावल के बीच चलने वाली सोमनाथ ट्रेन नंबर 11464 का स्टापेज कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम क्षेत्र के मा.सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्य सभा सांसद मीरा नारोलिया एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों का फूलमाला पहनकर स्वागत किया । और ट्रेन सुविधा दिलाने के प्रति आभार भी जताया । ट्रेन स्टॉपेज के बाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद जताया और कहा जनता ने बिना मांगे उन्हें संसद पहुंचाया है । अब मेरी जवाबदारी है कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण क्षेत्र का विकास करना। उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे सभी प्रतिनिधि जनता की मांग के अनुरूप आगे काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल सहित रेलवे की मुख्य अधिकारी मंचासीन रहे।
अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर द्वारा किया गया । सोमनाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पूर्व गाड़ी के चालक एवं परिचालक का स्वागत चौधरी द्वारा किया गया एवं सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस ठहराव के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि आज से अब इस नई गाड़ी के रुकने से बनखेड़ी क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 का बनखेड़ी स्टेशन में आगमन शाम 04:15 बजे तथा वेरावल से वापसी मे गाड़ी संख्या 11463 का बनखेड़ी स्टेशन में आगमन सुबह 10:29 बजे रहेगा। इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, एसीएम अखिलेश कुमार नायक एवं ग्रेसियस नाजरत उपस्थित थे।