भोपाल, 21/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल, - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 30 चुना भट्टी की दीपक कॉलोनी में शनिवार को सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। श्री सबनानी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसका समय-समय पर विस्तार होता जाता है और क्षेत्र की जनता को उसका लाभ प्राप्त होता है, मैं आज सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर रहा हूं, और भी क्षेत्र के लिए जो विकास कार्य आवश्यक होंगे वहां भी जरूर अपने समय पर पूरे होंगे इसका मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए अतिरिक्त धन देकर भी उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, और जनता की सुविधाओं का विस्तार हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हम अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे और इसके लिए मुझे आप सभी के सहयोग की हमेशा आवश्यकता रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास विरानी, सत्येन्द्र भूषण, लीलेंद्र मारण, चंद्रभान यादव, मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।