भोपाल, 21/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल, - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने वार्ड 31 के अर्जुन नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया, इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि क्षेत्र की सुविधाओं का विस्तार हो इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है, क्षेत्र में कोई विकास कार्य होता है तो आप सभी का कर्तव्य बनता है कि उसकी गुणवत्ता का ध्यान आप लोगों द्वारा रखा जाए और किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या लापरवाही हो तो उससे अपने जनप्रतिनिधि को अवगत कराएं, सुविधाओं के विस्तार के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखना अति आवश्यक है, आप सभी ने ही मुझे विधायक बनाया है, इसलिए क्षेत्र की प्रगति के लिए में हर संभव प्रयास करूंगा और अपने क्षेत्र में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयत्नशील रहूंगा। क्षेत्र की पार्षद और जोन अध्यक्ष ब्रजुला सचान ने कि हम सब का सौभाग्य है कि हमें माननीय सबनानी जी जैसा विधायक मिला है, जिनका सहयोग हमें निरंतर मिलता रहता है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल,चंद्रशेखर तिवारी, सत्यनारायण शर्मा,प्रमोद पोलघनटलवाल,सुनीता पनोरे, वेदमणि शर्मा, विनोद गुप्ता, विकास गौतम, किरण तिवारी, विमलेश यादव,करिश्मा शर्मा, बब्ली जैन, शिखा अरसे,मनीषा कुशवाहा, विशाल सपकाले, संदीप माथुर,जितेंद्र मालवीय सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।