भोपाल, 21/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) भोपाल, म.प्र. – भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM), भोपाल ने मध्य प्रदेश लघु वनोपज महासंघ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेले 2024 के अंतर्गत 19 दिसंबर 2024 को “लघु वनोपज के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण” पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में महिलाओं की स्थायी वन-आधारित आजीविका में भूमिका और गैर-काष्ठ वनोपज (NTFP) मूल्य श्रृंखला में उनकी भागीदारी व पहचान बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
उद्घाटन सत्र में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में श्री बिभाष कुमार ठाकुर (प्रबंध निदेशक, मध्य प्रदेश लघु वनोपज महासंघ), श्री अशोक बर्णवाल (अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन), और डॉ. अद्वैत एदगांवकर (IIFM) शामिल रहे।
सम्मेलन में नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और प्रैक्टिशनरों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों (NGOs), कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित लघु वनोपज आधारित उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए बाजार तक पहुंच की कमी, प्रशिक्षण की आवश्यकता और निर्णय लेने में असमानता जैसी चुनौतियों का समाधान था।
सम्मेलन ने फलों, मेवों, औषधीय पौधों, जंगली शहद और रेज़िन जैसे लघु वनोपज के माध्यम से हाशिए पर रहने वाले समुदायों, विशेषकर महिलाओं, को सशक्त बनाने और महिलाओं द्वारा संचालित टिकाऊ वन उद्यमों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
विज्ञापन